Sunday, 22 January 2017

इस तेल की मालिश से महिलाओं और पुरषों की नसों का ढीलापन होगा ख़त्म


#नीम और सौ #हकीम दोनों बराबर है।
ये हैं नीम के तेल के 5 महत्वपूर्ण गुण जिस से कई लोग अभी भी हैं अनजान
1. नीम के तेल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन ठीक हो जाता है.
2. नीम के तेल का दिया जलाने से मच्छर भाग जाते है और डेंगू , मलेरिया जैसे रोगों से बचाव होता है. मलेरिया बुखार होने की स्थिति में नीम की छाल को पानी में उबालकर, उसका काढ़ा बना लें। अब इस काढ़े को दिन में तीन बार, दो बड़े चम्मच भरकर पीने से बुखार ठीक होता है और कमजोरी भी ठीक होती है।
3. महिलाएं और पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट धोने से खुजली दूर हो जाएगी। नीम के गुणकारी तत्व त्वचा रोगों का नाश करते है इसके लिए नीम के तेल की मालिश प्रतिदिन सारे शरीर में करे तो कुछ दिनों में ही दाद खाज खुजली आदि चर्म की बीमारियाँ दूर हो जाती है ।
4. गठिया की सूजन पर इस के तेल की मालिश करें. नीम के डंठल में, खांसी, बवासीर, प्रमेह और पेट में होने वाले कीड़ों को खत्म करने के गुण होते हैं। इसे प्रतिदिन चबाने या फिर उबालकर पीने से लाभ होता है।
5. गुर्दे में पथरी होने की स्थिति में नीम के तेल प्रतिदिन पानी के साथ लेने पर पथरी गलने लगती है, और मूत्रमार्ग से बाहर निकल जाती है। नीम की पत्तियों के रस और शहद को २:१ के अनुपात में पीने से पीलिया में फायदा होता है, और इसको कान में डालने कान के विकारों में भी फायदा होता है।
6. आज कल बहोत सी महिलाएं यौनि की खुजली, योनि के ढीलापन और योनि की कई समस्याओ से परेशान रहती हैं. इन परेशानियों की वजह से वो अक्सर विवाही सुख का आनंद नहीं ले पाती. आइये जानतें हैं कुछ घरलू उपचार जो भर देंगें आपकी जिंदगी में बहार.
  • जिन महिलाओ को योनि में खुजली रहती हैं वो नीम और जैतून के तेल लगाएं आराम मिलेगा
  • जिन महिलाओ की योनि ढीली हो गयी हैं वो जैतून और नीम के तेल से मसाज करें
  • नीम का तेल एक सुरक्षित और बहुत प्रभावी गर्भनिरोधक प्रतीत होता है
  • जैतून के तेल से स्तनों की मसाज करने से उनमें निखार आता हैं.
आप इस तेल को घर पर मंगवा सकतें हैं. फ्री डिलीवरी के लियें आर्डर करें… www.ayurvedastreet.com
नीम आयल आर्डर करने के लिया आप www.ayurvedastreet.com पर अपनी बोतल मंगा सकते हैं.
Free WhatsApp home delivery - 7053047011

No comments:

Post a Comment