Thursday, 9 February 2017

यौन शक्ति (पावर) को बढ़ने वाली आयुर्वेदिक दवाइयें




चाहे लिंग कमजोर हो या वीर्य पतला हो पतला या फिर नपुंसकता या शीघ्रपतन हो ….सभी यौन समस्याओं का रामबाण उपाय है कौंच के बीज … जानिए इसके अन्य फायदे 

खिलाडियों के लिए है फायदेमंद कौंच के बीज … जानिए कैसे

जिन खिलाडि़यों की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, उन के लिए भी कौंच का इस्तेमाल मुफीद होता है|  इस के बीजों के इस्तेमाल से याद रखने की कूवत बढ़ती है| वजन बढ़ाने में भी कौंच का इस्तेमाल कारगर साबित होता है| इस के अलावा गैस, दस्त, खांसी, गठिया दर्द, मधुमेह, टीबी व मासिकधर्म की तकलीफों के इलाज के लिए भी कौंच के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है |

कौंच के बीज करते हैं यौन समस्याओं का इलाज …. जानिए कैसे ….

कौंच के पौधे के सभी भागों में औषधीय गुण होते हैं| इस की पत्तियों, बीजों व शाखाओं का इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है| ज्यादातर कौंच का इस्तेमाल लंबे समय तक सेक्स की पॉवर बरकरार रखने के लिए किया जता है। कौंच के बीज वियग्रा से भी 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली होते है, चाहे लिंग कमजोर, वीर्य पतला, नपुंसकता या शीघ्रपतन हो सभी का रामबाण उपाय कौंच है।

जानिये क्या हैं कौंच के बीज के अन्य लाभ 

  • कौंच तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियों के लिए एक खास दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है | यह पार्किसंस रोग में भी इस्तेमाल की जाती है।
  • कौंच तनाव और चिंता को दूर करती है| यह खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करती है. यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करती है।
  • कौंच कोलेस्ट्राल कम करने की एक खास दवा है, साथ ही यह ब्लडशुगर के स्तर को सही करने के लिए फायदेमंद दवा है| इस के अलावा यह एक मानसिक टानिक के रूप में भी कारगर होती है।

यौन समस्या को दूर करने का आसान घरेलु उपाय…डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर 

इस चूर्ण को सुबह और शाम को १ गिलास दूध के साथ सेवन करने से कमजोर से कमजोर मनुष्य भी निरोगी और हष्ट पुष्ट हो जाता है. सुनथि, अश्वगंधा, शतावरी, विदारीकंद, सफ़ेद मूसली, आत्मगुप्ता, अर्जुन, आमलकी को मिलकर बनाया गया ख़ास मिश्रण कमजोर और डायबिटीज से परेशान लोगो के लिए रामबाण आयुर्वेदिक खोज है. आयुर्वेद के अनुसार पहला सुख निरोगी काया है और अगर आप भी निरोगी काया पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवाइयों से खुद को छुटकारा दिलाना चाहते हैं तो आज से ही अपने दैनिक जीवन में शामिल करें डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और पाएं खुद को पहले से बेहतर और रोग मुक्त.
डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर शक्तिवर्धक स्वप्नदोष और धातु कमज़ोरी में बहुत लाभकारी हैं। इस से वीर्य गाढ़ा हो स्तम्भन शक्ति बढ़ जाती हैं। जिन युवको को धातु की कमज़ोरी हो या पेशाब में धात गिरती हो तो उनको हर रोज़ एक चममच डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और गुड़ का एक चम्मच रात्रि को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ ज़रूर सेवन करना चाहिए।
डायबिटीज से परेशान भारतीय पुरषों और महिलाओं को भी इस पाउडर का नियमित सेवन करना चाहिए अपनी अंदरूनी कमजोरी दूर करने के लिए. ये सस्ती और मर्दाना ताक़त के लिए बहुत बढ़िया दवा हैं।
पुरुष जो भी वास्तु खाते है उनसे पहले रस फिर रक्त और फिर उससे वीर्य न निर्माण होता है! जो भी व्यक्ति अपनी मर्दाना शक्ति व यौन पॉवर को बढ़ाना चाहते है उन्हे संतुलित और पौष्टिक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए!
अगर आपकी पाचन शक्ति ठीक नहीं है और आपको पेट से सम्बंधित समस्या है तो इसका असर आपकी यौन श्रमता पर जरूर पड़ेगा! और आप बिस्तर पर जल्दी हीथक हो जायेंगे! अदरक का प्रयोग खाने में करे इससे आपकी पाचन शक्ति व सेक्स स्टैमिना भी बढेगा!
अदरक को वृषण भी कहा जाता है, वृषण का अर्थ होता है सांड! सांड शारीरिक रूप से और यौन श्रमता में सबसे अधिक ताकतवर माना जात्रा है! इस पाउडर में अदरक का भी उपयोग किया गया है. डॉ नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर (Dr.Nuskhe Shaktivardhak Yog powder) खरीदने के लिए  http://www.ayurvedastreet.com पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
डॉ.नुस्खे नीम आयल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन और शिथलता दूर होती है. अपनी बोतल www.ayurvedastreet.com से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
  • नपुंसकता के प्राकृतिक घरेलू उपाय
प्याज नपुंसकता को दूर करने में महत्वपूर्ण होता है यह काम शक्ति को भी बढ़ाता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसका सेवन एक महीने तक दिन में एक बारी पीते रहें।
दूध और अश्वगंधा भी नपुंसकता को दूर करता है।




Free health ayurvedic health tips call or whatsaap on-: 9654860649

हमारे फेसबुक ग्रुप को भी नीचे दिए लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन करें https://www.facebook.com/groups/ayurvedtips

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें और पुरुषों से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें App Free Ayurvedic Tips in Hindi 
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स 96548606466 व्हाट्सएप्प पर भी
ताकत बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खे पाने के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन करें
http://www.facebook.com/groups/ayurvednuskhe

No comments:

Post a Comment