कुछ महिलाओं में गर्भाधारण बहुत तेजी से होता है जबकि कुछ मामलों में यह बहुत सुस्त रफ्तार से होता है. इसके कई कारण हैं जैसे स्पर्म की कमी या पर्याप्त संख्या में स्पर्म का न होना या स्पर्म का अंडाणुओं से न मिल पाना. स्पर्म की कमी या पर्याप्त संख्या में न होना तो खैर अलग बात है, लेकिन कई बार पुरुषों के जननांग से निकलने वाले स्पर्म और महिलाओं के शरीर से निकलने वाले अंडाणु का आपस में मिलन नहीं हो पाता है. डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर से करे अपने साथी को संतुस्ट
जननांग से रिलीज हुए अंडे सिर्फ 24 घंटे ही जिंदा रहते हैं, जबकि स्पर्म नारी शरीर में तीन से पांच दिन तक जिंदा रहता है. अगर स्पर्म और अंडे ठीक समय पर एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं, तो उस स्थिति में गर्भ ठहरना मुश्किल होता है. गर्भ ठहरने में सेक्स पोजिशन की अपनी खास अहमियत होती है. आइये आज सेक्स की कुछ बेस्ट पोजिशन के बारे में जानते हैं, जिससे तेजी से प्रेगनेंट होने में मदद मिलती है.
# प्रेगनेंट होने के लिए जिस पोजिशन को बेस्ट माना गया है, वह है मिशनरी पोजिशन. इस पोजिशन में संभोग के दौरान पुरुष ऊपर होता है और महिला नीचे. इस पोजिशन का फायदा यह होता है कि पीनिस का काफी अंदर तक प्रवेश संभव हो पाता है और स्पर्म गर्भाश्य तक जाने वाले टिशू ग्रीवा या सर्विक्स के काफी करीब में जमा हो जाता है.
# महिला के शरीर के नीचे तकिया डालकर नितंब को ऊपर उठाएं. यह पोजिशन भी काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इस स्थिति में पुरुष द्वारा जितना सीमेन रिलीज होगा, वह फीमेल सर्विक्स तक आसानी से पहुंच जाएगा और वहां से अंडाणुओं के संपर्क में आएगा.
# डॉगी स्टाइल को भी गर्भाधारण के लिए बेहतर पोजिशन माना गया है. इसमें भी स्पर्म सर्विक्स के पास जाता है.
#पार्टनर के बगल में लेटकर वाली पोजिशन भी आप आजमा सकते हैं. इस पोजिशन में मेल स्पर्म को सर्विक्स के पास आने का ज्यादा चांस रहता है.
डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर और डॉ नुस्खे मूसली पाक जिसमे है सफ़ेद मूसली जो की कमज़ोरी में बहुत लाभकारी हैं। इस से वीर्य गाढ़ा हो स्तम्भन शक्ति बढ़ जाती हैं। जो युवक जल्दी थक जाते हो या जिन युवको को धातु की कमज़ोरी हो या पेशाब में धात गिरती हो तो उनको हर रोज़ एक चममच डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और गुड़ का एक चम्मच रात्रि को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ ज़रूर सेवन करना चाहिए।
इसके सेवन से धीरे धीरे आपकी कमज़ोरी दूर हो जाती है।Dr.nuskhe shakti vardhak Powder और Dr. Nuskhe Musli Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com
इसके सेवन से धीरे धीरे आपकी कमज़ोरी दूर हो जाती है।Dr.nuskhe shakti vardhak Powder और Dr. Nuskhe Musli Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com
- नपुंसकता के प्राकृतिक घरेलू उपाय
प्याज नपुंसकता को दूर करने में महत्वपूर्ण होता है यह काम शक्ति को भी बढ़ाता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसका सेवन एक महीने तक दिन में एक बारी पीते रहें।
दूध और अश्वगंधा भी नपुंसकता को दूर करता है।
Free health ayurvedic health tips call or whatsaap on-: 9654860649
हमारे फेसबुक ग्रुप को भी नीचे दिए लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन करें https://www.facebook.com/groups/ayurvedtips
फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें और पुरुषों से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें App Free Ayurvedic Tips in Hindi
No comments:
Post a Comment