Tuesday, 21 February 2017

जी हाँ लिंग बड़ा और मोटा करने का आयुर्वेदि तेल






अक्सर लोग अपने लिंग के छोटे आकर और टेड़े लिंग से परेशान रहते हैं| लिंग के छोटे आकर के कारण लोगो का वैवाहिक जीवन भी खराब होता हैं इसलिए आज में आपको एक बहोत ही आसान आयुर्वेदिक उपचार बता रहा हूँ इस उपचार का कोई दुष प्रभाव भी नहीं हैं. आइये जानतें फिर की लिंग की समस्या को किससे दूर किया जा सकता हैं.
घर पर बनाएँ लिंग बड़ा और मोटा करने का आयुर्वेदि तेल
250ml Pure देशी घी
250ml Pure डॉ नुस्खे नीम आयल (ये आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगा)
इन दोनों तेलो को मिला ले और ऊपर से निचे को massage करें. 7 हफ़्ते तक रोज मसाज करें.
ध्यान रखिये :
ये करते वक़्त हस्त मैथुन ना करें. सम्भोग करने में कोई दिकत नहीं हैं.
मिलावटी तेल का उपयोग ना करें dr nuskhe neem oil आज ही आर्डर करे और अपने साथी को संतुस्ट करे  आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें  www.ayurvedastreet.com और पाएं फ्री होम डिलीवरी

Free Health Tips On Whatsapp 7557283370

जल्द गर्भधारण करने के लिए सबसे बेस्ट सेक्स पोजीशन



कुछ महिलाओं में गर्भाधारण बहुत तेजी से होता है जबकि कुछ मामलों में यह बहुत सुस्त रफ्तार से होता है. इसके कई कारण हैं जैसे स्पर्म की कमी या पर्याप्त संख्या में स्पर्म का न होना या स्पर्म का अंडाणुओं से न मिल पाना. स्पर्म की कमी या पर्याप्त संख्या में न होना तो खैर अलग बात है, लेकिन कई बार पुरुषों के जननांग से निकलने वाले स्पर्म और महिलाओं के शरीर से निकलने वाले अंडाणु का आपस में मिलन नहीं हो पाता है. डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर  से करे अपने साथी को संतुस्ट 
जननांग से रिलीज हुए अंडे सिर्फ 24 घंटे ही जिंदा रहते हैं, जबकि स्पर्म नारी शरीर में तीन से पांच दिन तक जिंदा रहता है. अगर स्पर्म और अंडे ठीक समय पर एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं, तो उस स्थिति में गर्भ ठहरना मुश्किल होता है. गर्भ ठहरने में सेक्स पोजिशन की अपनी खास अहमियत होती है. आइये आज सेक्स की कुछ बेस्ट पोजिशन के बारे में जानते हैं, जिससे तेजी से प्रेगनेंट होने में मदद मिलती है. 


# प्रेगनेंट होने के लिए जिस पोजिशन को बेस्ट माना गया है, वह है मिशनरी पोजिशन. इस पोजिशन में संभोग के दौरान पुरुष ऊपर होता है और महिला नीचे. इस पोजिशन का फायदा यह होता है कि पीनिस का काफी अंदर तक प्रवेश संभव हो पाता है और स्पर्म गर्भाश्य तक जाने वाले टिशू ग्रीवा या सर्विक्स के काफी करीब में जमा हो जाता है.
# महिला के शरीर के नीचे तकिया डालकर नितंब को ऊपर उठाएं. यह पोजिशन भी काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि इस स्थिति में पुरुष द्वारा जितना सीमेन रिलीज होगा, वह फीमेल सर्विक्स तक आसानी से पहुंच जाएगा और वहां से अंडाणुओं के संपर्क में आएगा.



# डॉगी स्टाइल को भी गर्भाधारण के लिए बेहतर पोजिशन माना गया है. इसमें भी स्पर्म सर्विक्स के पास जाता है.
#पार्टनर के बगल में लेटकर वाली पोजिशन भी आप आजमा सकते हैं. इस पोजिशन में मेल स्पर्म को सर्विक्स के पास आने का ज्यादा चांस रहता है.
डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर और डॉ नुस्खे मूसली पाक जिसमे है सफ़ेद मूसली  जो की कमज़ोरी में बहुत लाभकारी हैं। इस से वीर्य गाढ़ा हो स्तम्भन शक्ति बढ़ जाती हैं। जो युवक जल्दी थक जाते हो या जिन युवको को धातु की कमज़ोरी हो या पेशाब में धात गिरती हो तो उनको हर रोज़ एक चममच डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और गुड़ का एक चम्मच रात्रि को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ ज़रूर सेवन करना चाहिए।
 


इसके सेवन से धीरे धीरे आपकी कमज़ोरी  दूर हो जाती है।Dr.nuskhe shakti vardhak Powder और Dr. Nuskhe Musli Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री  होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com
  • नपुंसकता के प्राकृतिक घरेलू उपाय
प्याज नपुंसकता को दूर करने में महत्वपूर्ण होता है यह काम शक्ति को भी बढ़ाता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसका सेवन एक महीने तक दिन में एक बारी पीते रहें।
दूध और अश्वगंधा भी नपुंसकता को दूर करता है।




Free health ayurvedic health tips call or whatsaap on-: 9654860649

हमारे फेसबुक ग्रुप को भी नीचे दिए लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन करें https://www.facebook.com/groups/ayurvedtips

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें और पुरुषों से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें App Free Ayurvedic Tips in Hindi 

रात में ये काम करने से पांच बार बना सकते हैं संबंध



सेक्स एक अलग ही एहसास होता है। सर्दी के मौसम में हर किसी की चाहत होती है कि वह बेहतर सेक्स करें जिससे उसे और उसके महिला साथी को चरम सुख मिल सके।
कई बार लोगो के मन में संकोच और दुविधा के चलते वे बेहतर सेक्स का आनंद नहीं उठा पाते और उनके हाथ निराशा लगती है। जिससे वे परेशान हो जाते है। इसी कड़ी में हम आपको पांच ऐसे तरीके बता रहे है जिससे आप चरम सेक्स का आनंद उठा सकते है।
पेश है वे 5 तरीके।
  • सेक्स से पहले आप अपनी महिला साथी के मन में धीरे धीरे उत्तेजना जगाएं। अक्सर पुरुष जल्दबाजी में सेक्स करना शुरू कर देतें हैं। इस कारण महिला साथी को चरम सुख नही मिल पाता है।
  • सेक्स के समय एक दूसरे को करीब से थामे जिससे वह पूरी तरह उत्तेजित हो सके। एक दूसरे के शरीर इतने करीब लाएं कि दोनों को ही गर्मी का अहसास होने लगे। ताकि बाद में किसी तरह की समस्या ना खड़ी हो सके। सेक्स के दौरान आपकी महिला साथी उम्मीद करती हैं की आप उनके शरीर के बेहद कोमल अंगों को शुरुआती दौर में जीभ व उंगलियों का इस्‍तेमाल करके जरूरी उत्तेजना पैदा करें।
  • बिस्‍तर पर महिला साथी के साथ आंखों में आंखें डालकर प्‍यार जताना, होठों को संवेदनशील अंगों पर फिराना, नाजुक अंगों का स्‍पर्श भी महिलाओं का मन मचलने के लिए काफी होता है। सेक्‍स संबंध के दौरान अगर आप तकिये का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी महिला साथी को बेहद आनंद आएगा वह भी तब जब संभोग के दौरान आप तकिये को नीचे रख कर करें। 
  • बिना जल्दबाजी किये कम से कम एक मिनट एक दूसरे की आंखों में एकटक देखने की कोशिश करें। साथ ही एक दूसरे के लिए प्यार को महसूस करें। उसके बाद आंखों ही आंखों में इशारा करके अगली स्टेप के लिए तैयार हो जाएं।
  • महिलाओं को सेक्स के दौरान पसंद करते हैं कि उनका पुरुष साथी उनके साथ अलग अलग अंदाज से सेक्स करें। इस क्रिएटिव स्टाइल से महिला साथी को बड़ा आनंद आता है। सेक्स के दौरान घर का जो वातावरण हैं वह कुल और ठंडा हो इसका फायदा आपको सेक्स के दौरान मिलेगा।

कौंच के सेवन से यौन शक्ति में सुधार होता है और वीर्य के अभाव से उत्‍पन्‍न नपुसंकता नष्‍ट होती है। इसके सेवन से यौन क्षमता बढ़ने से पुरुष देर तक यौन संबंध में संलग्‍न रहकर अधिक यौन आनंद प्राप्‍त कर सकता है। 20 से 30 ग्राम की मात्रा में कौंच के चूर्ण का सेवन कर दूध पीने से यौन शक्ति के साथ शारीरिक क्षमता भी बढ़ती है।

सेक्स की इच्छा ना होना। शीघ्रपतन। कमजोरी। ज्यादा देर तक सेक्स नहीं कर पाना।

नपुंसकता के उपचार के लिए रोज़ाना १ चम्मच डॉ.नुस्खे अश्वगंधा पाउडर ( Dr.Nuskhe Kaunch Pak ) १ गिलास दूध के साथ 2 खजूर उबाल के पिए| Dr.nuskhe Kaunch Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी www.ayurvedastreet.com

आयुर्वेदिक उपचार पाने के लिए हमारे ग्रुप को भी फेसबुक पर लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करेंhttps:https://facebook.com/groups/ayurvedicupchar

Free ayurvedic health tips WhatsApp 7053047011

जी हाँ सिर्फ 2 रुपये में दूर करें कोहनी और घुटनों का कालापन



  • कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा।
  • कई कारणों से होते हैं हमारे घुटने और कोहनी काले।
  • 2 रुपये में हो सकते हैं हमेशा के लिए साफ।
  • गर्मियां आने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सुबह-शाम की हल्की ठंड और दिन में तेज धूप के चलते कॉलेज के बच्चों ने तो हाफ बाजू के कपड़े और शॉट्स पहनने भी शुरू कर दिए हैै। गर्मियों में जब हम छोटे-छोटे कपड़े पहनकर घर से निकलते हैं और कोई कोहनी या घुटने के कालेपन को लेकर हमें टोक देता है तो हम शर्मिंदगी का विषय तो बनते ही है साथ ही कई बार हमें हंसी का पात्र भी बनना पड़ता है।

    आमतौर पर महिलाओं और पुरूष दोनों में ही इस प्रकार की समस्या को देखा जाता है क्योंकि यह समस्या एक आम समस्या है। कोहनियों पर कालापन वास्तव में मैल की परतें होती हैं। ठीक प्रकार से इनकी देखभाल ना करने पर हमें ये अंजाम भुगतना पड़ता है। आज हम आपको कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। इन्हें आजमाकर आप कुछ ही दिनों में कालेपन की समस्या से हमेशा से लिए छुटकारा पा सकते हैं।

    शरीर में जोड़ों का कालापन कोई चौंकाने वाली समस्या नहीं है। क्योंकि शरीर के अन्य अंगों के मुकाबले जोड़ों की स्किन थोड़ी मोटी होती है। जिसके चलते ये आसानी से काली हो जाती है। कोहनी और घुटनों के कालेपन के पीछे कई कारण है। जब डेड स्किन सेल्स कोहनी या घुटने पर जम जाती है तो ये काले हो जाते हैं। इसके अलावा जब हम कोहनी और घुटनों को साफ करने की मंशा से ज्यादा रगड़ देते हैं उसके बाद ये साफ होने के बजाय और भी काले पड़ जाते हैं।
कोहनी और घुटनों पर अधिक बल रखने से भी ये काले होते हैं। कई लोग घुटनों के सहारे बैठकर घर में पोंछा या डस्टिंग करते हैं। जो कालेपन का सबसे बड़ा कारण है। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। जोड़ो का कालापन जैनेटिक समस्या भी हो सकती है। होती है। ओवरवेट यानि कि हद से ज्यादा मोटापा या हद से ज्यादा पतला होने के कारण भी कोहनी और घुटनों के कालेपन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए हम जो नीचे प्रक्रिया बता रहे हैं उसे शुरू से लेकर अंत तक फोलो करें। तभी अच्छा रिजल्ट मिलेगा। सबसे पहले खीरे की 2-4 स्लाइश बना लें। अब 1 स्लाइश लें और इसे 10 से 15 मिनट तक प्रभावित अंग पर रगड़े। इसके बाद 5 मिनट के लिए छोड़ दें और अब ठण्डे पानी से धोएं। अब दूसरी प्रक्रिया स्क्रब की है। स्क्रब करने के लिए एक ​कंटेनर में बेकिंग सोडा लें। अगर ये नहीं है तो आप चीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसमें कुछ मात्रा दूध की शामिल करें। इन्हें मिक्स करें अब इससे 5 मिनट तक कालीपन वाली जगह पर स्क्रब करें। आप स्क्रब के दौरान ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ज्यादा अच्छी तरह साफ होगा।

अब वाइटनिंग पैक बनाने के लिए 2 चम्मच प्याज का पेस्ट, 2 चम्म्च नींबू का रस आधा चम्मच शहद और 1 चम्म्च बेसन लेकर इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स करें। प्याज में एंटी आॅक्सीडेंट होता है जो स्किन को डीप तक नॉरिश करता है और कालेपन को हटाता है। नींबू में 6 प्रतिशत सिट्रिक ऐसिड है जो स्किन टोन को हल्का करता हैं। शहद एक नेचुरल ब्लीचिंग है और ये स्किन पोर्स को साफ और चमकदार बनाता है।

बेसन एक स्किन वाइटनिंग एजेंट है। ये चेहरे को साफ करने के साथ ही दाग धब्बे भी दूर करता हैं। इस पैक को 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। अब साफ पानी से धो लें। हमारा दावा है कि इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार करने के बाद ही आपको कोहनी और घुटनों के कालेपन से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

dr nuskhe neem oil

• इस तेल से मालिश करने से विभिन्न प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं।
• इस तेल की मालिश से लिंग में वृद्धि होती हैं
• इस तेल का दिया जलाने से मच्छर भाग जाते है और डेंगू , मलेरिया जैसे रोगों से बचाव होता है|
• इस तेल की 5-10 बूंदों को सोते समय दूध में डालकर पीने से ज़्यादा पसीना आने और जलन होने सम्बन्धी विकारों में बहुत फ़ायदा होता है।
• इस के 25 ग्राम तेल में थोडा सा कपूर मिलाकर रखें यह तेल फोडा-फुंसी, घाव आदि में उपयोग रहता है।
• गठिया की सूजन पर इस के तेल की मालिश करें।
• सबसे चमत्कारी उपयोग इस तेल को सर पर लगाने से गंजापन दूर हो जाता है और बाल भी नैचुरली काले हो जातें हैं.
आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें http://www.ayurvedastreet.com/ और पाएं फ्री होम डिलीवरी

free health tips on whatsapp 7557283370

Thursday, 9 February 2017

यौन शक्ति (पावर) को बढ़ने वाली आयुर्वेदिक दवाइयें




चाहे लिंग कमजोर हो या वीर्य पतला हो पतला या फिर नपुंसकता या शीघ्रपतन हो ….सभी यौन समस्याओं का रामबाण उपाय है कौंच के बीज … जानिए इसके अन्य फायदे 

खिलाडियों के लिए है फायदेमंद कौंच के बीज … जानिए कैसे

जिन खिलाडि़यों की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है, उन के लिए भी कौंच का इस्तेमाल मुफीद होता है|  इस के बीजों के इस्तेमाल से याद रखने की कूवत बढ़ती है| वजन बढ़ाने में भी कौंच का इस्तेमाल कारगर साबित होता है| इस के अलावा गैस, दस्त, खांसी, गठिया दर्द, मधुमेह, टीबी व मासिकधर्म की तकलीफों के इलाज के लिए भी कौंच के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है |

कौंच के बीज करते हैं यौन समस्याओं का इलाज …. जानिए कैसे ….

कौंच के पौधे के सभी भागों में औषधीय गुण होते हैं| इस की पत्तियों, बीजों व शाखाओं का इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है| ज्यादातर कौंच का इस्तेमाल लंबे समय तक सेक्स की पॉवर बरकरार रखने के लिए किया जता है। कौंच के बीज वियग्रा से भी 10 गुना ज्यादा शक्तिशाली होते है, चाहे लिंग कमजोर, वीर्य पतला, नपुंसकता या शीघ्रपतन हो सभी का रामबाण उपाय कौंच है।

जानिये क्या हैं कौंच के बीज के अन्य लाभ 

  • कौंच तंत्रिकातंत्र संबंधी परेशानियों के लिए एक खास दवा के रूप में इस्तेमाल की जाती है | यह पार्किसंस रोग में भी इस्तेमाल की जाती है।
  • कौंच तनाव और चिंता को दूर करती है| यह खासतौर पर यौन ग्रंथियों को मजबूती प्रदान करती है. यह तंत्रिकातंत्र के लिए एक खास पोषक तत्त्व के रूप में काम करती है।
  • कौंच कोलेस्ट्राल कम करने की एक खास दवा है, साथ ही यह ब्लडशुगर के स्तर को सही करने के लिए फायदेमंद दवा है| इस के अलावा यह एक मानसिक टानिक के रूप में भी कारगर होती है।

यौन समस्या को दूर करने का आसान घरेलु उपाय…डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर 

इस चूर्ण को सुबह और शाम को १ गिलास दूध के साथ सेवन करने से कमजोर से कमजोर मनुष्य भी निरोगी और हष्ट पुष्ट हो जाता है. सुनथि, अश्वगंधा, शतावरी, विदारीकंद, सफ़ेद मूसली, आत्मगुप्ता, अर्जुन, आमलकी को मिलकर बनाया गया ख़ास मिश्रण कमजोर और डायबिटीज से परेशान लोगो के लिए रामबाण आयुर्वेदिक खोज है. आयुर्वेद के अनुसार पहला सुख निरोगी काया है और अगर आप भी निरोगी काया पाना चाहते हैं और अंग्रेजी दवाइयों से खुद को छुटकारा दिलाना चाहते हैं तो आज से ही अपने दैनिक जीवन में शामिल करें डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और पाएं खुद को पहले से बेहतर और रोग मुक्त.
डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर शक्तिवर्धक स्वप्नदोष और धातु कमज़ोरी में बहुत लाभकारी हैं। इस से वीर्य गाढ़ा हो स्तम्भन शक्ति बढ़ जाती हैं। जिन युवको को धातु की कमज़ोरी हो या पेशाब में धात गिरती हो तो उनको हर रोज़ एक चममच डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और गुड़ का एक चम्मच रात्रि को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ ज़रूर सेवन करना चाहिए।
डायबिटीज से परेशान भारतीय पुरषों और महिलाओं को भी इस पाउडर का नियमित सेवन करना चाहिए अपनी अंदरूनी कमजोरी दूर करने के लिए. ये सस्ती और मर्दाना ताक़त के लिए बहुत बढ़िया दवा हैं।
पुरुष जो भी वास्तु खाते है उनसे पहले रस फिर रक्त और फिर उससे वीर्य न निर्माण होता है! जो भी व्यक्ति अपनी मर्दाना शक्ति व यौन पॉवर को बढ़ाना चाहते है उन्हे संतुलित और पौष्टिक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए!
अगर आपकी पाचन शक्ति ठीक नहीं है और आपको पेट से सम्बंधित समस्या है तो इसका असर आपकी यौन श्रमता पर जरूर पड़ेगा! और आप बिस्तर पर जल्दी हीथक हो जायेंगे! अदरक का प्रयोग खाने में करे इससे आपकी पाचन शक्ति व सेक्स स्टैमिना भी बढेगा!
अदरक को वृषण भी कहा जाता है, वृषण का अर्थ होता है सांड! सांड शारीरिक रूप से और यौन श्रमता में सबसे अधिक ताकतवर माना जात्रा है! इस पाउडर में अदरक का भी उपयोग किया गया है. डॉ नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर (Dr.Nuskhe Shaktivardhak Yog powder) खरीदने के लिए  http://www.ayurvedastreet.com पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
डॉ.नुस्खे नीम आयल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन और शिथलता दूर होती है. अपनी बोतल www.ayurvedastreet.com से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
  • नपुंसकता के प्राकृतिक घरेलू उपाय
प्याज नपुंसकता को दूर करने में महत्वपूर्ण होता है यह काम शक्ति को भी बढ़ाता है।
एक चम्मच शहद में एक चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसका सेवन एक महीने तक दिन में एक बारी पीते रहें।
दूध और अश्वगंधा भी नपुंसकता को दूर करता है।




Free health ayurvedic health tips call or whatsaap on-: 9654860649

हमारे फेसबुक ग्रुप को भी नीचे दिए लिंक को क्लिक कर के ज्वाइन करें https://www.facebook.com/groups/ayurvedtips

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें और पुरुषों से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें App Free Ayurvedic Tips in Hindi 
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स 96548606466 व्हाट्सएप्प पर भी
ताकत बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खे पाने के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन करें
http://www.facebook.com/groups/ayurvednuskhe

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के घरेलु आयुर्वेदिक उपाय


मुहासों से छुटकारा पाने के कुछ कारगर नुख्से Homemade Effective Tips To Get Rid Of Pimples At Home

जब भी बाहर से आयें, तो किसी मेडिकेटेड शोप या Face Wash से चेहरे को अवश्य Wash करें. दिन में कई बार सादे पानी से चेहरे को धोएं.
✔ 1 टी स्पून टमाटर के रस को ½ टी स्पून निम्बू के रस में मिलाएं. अब इस Mixture से चेहरे को, काटन की मदद से साफ़ करे, फिर चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.
✔ 2 टी स्पून दही और 1 टी स्पून निम्बू  के रस को मिला लें, और पेस्ट बना लें.  अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद हलके हाथो से मसाज करते हुये  साफ़ कर ले. इससे रोम-छिद्र की  सब गंदगी साफ़ हो जायेगी.
✔ खीरे के रस में निम्बू  के रस को मिला कर फ्रिज में रेख दे, अब रुई से इसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो ले. इससे चेहरा खिल  उठेगा. चाहें  तो निम्बू कि जगह गुलाब जल का  इस्तेमाल कर सकती  है.
✔ रात में सोने से पहले बहुत हलके गर्म पानी से चेहरे को साफ़ करे, मगर पानी बहुत गर्म न हो.
✔ 1 टी स्पून मुल्तानी मिट्टी , 1/2 टी स्पून चन्दन पाउडर, 1 टी स्पून दही ,इन सबका अच्छे से पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट को उपटन कि तरह इस्तेमाल करें. यह तैलीय त्वचा वालो के  लिए बहुत फायदेमंद है.
✔ रात में सोने से पहले चेहरे पर लाल चन्दन का लेप लगाएं, इससे आपकी त्वचा में निखार आयेगा .
✔ ½ कप पपीते को मैश कर लें, और इसमें 2 टी स्पून मुल्तानी मिट्टी मिला लें. अब इसको चेहरे पर 20 मिनट के  लिए लगायें, फिर चेहरे को  wash कर ले,  इससे चेहरे पर कसाव आयेगा और चेहरा चमकने लगेगा.
✔ ½ एप्पल को क्रश कर लें, और इसमें जरूरत अनुसार जाई का आटा मिला लें. फिर इस लेप को चेहरे पर और गर्दन पर लगा लें. सूखने  पर हल्का सा रगड़ कर साफ़ कर लें. इससे त्वचा पर ताजगी आ  जाएगी.
डॉ.नुस्खे नीम आयल ग़ुलाब जल में मिलाकर लगाने से दाग, धब्बे, मुहांसे ठीक हो जाते हैं. आयल आपको www.ayurvedastreet.com से ऑनलाइन मिलेगा. 
  • वीर्य का पतलापन
  • वीर्य के अन्य विकार
  • कमजोर स्पर्म
  • ढीलापन
के उपचार के लिए रोज़ाना १ चम्मच डॉ.नुस्खे कौंच पाक (Dr.Nuskhe kaunch pak) १ गिलास दूध के साथ सुबह शाम पिए| Dr.nuskhe Kaunch Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com
डॉ.नुस्खे नीम आयल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन और शिथलता दूर होती है. अपनी बोतल www.ayurvedastreet.com से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
Free WhatsApp ayurvedic health tips - 7053047011
आयुर्वेदिक उपचार पाने के लिए हमारे ग्रुप को भी फेसबुक पर लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करें http://facebook.com/groups/ayurvedicupchar