अच्छी सेहत पाने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते, लेकिन कभी-कभी कुछ बातों को न जानने के कारण हमारी सेहत पर उलटा प्रभाव पड़ने लगता हैं। इसके लिए हमें यह भी मालूम होना चाहिए कि कौन सी चीज किस समय पर खाएं और किस चीज का फायदा हमें कब होता है। क्योंकि कई खाने वाली चीजों में एसिड की मात्रा इतनी अधिक होती है कि यदि उन्हें खाली पेट खाया गया तो शरीर को नुकसान हो सकता है। और कई चीजों को खाली पेट खाने से फायदा होता है। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफूज है कि आपको खाली पेट कौन-कौन सी चीजें खानी चाहिए और कौन सी नहीं तो आइए आपकी इस दुविधा को हम दूर कर देते हैं।
लहसुन
रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की कली खाने से कई रोगों की समस्या का समाधान होता है। लहसुन एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। खाली पेट लहसुन खाने से शरीर की ताकत बढ़ती है।
अजवाइन का पानी
अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपको पेट से जुड़ी की बीमारियों को भी दूर रखने में मदद करता है। अजवाइन की तरह ही अगर इसका पानी रोजाना सुबह खाली पेट पिया जाए तो यह पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है। इसे रोजाना पीने से डायबिटीज होने का खतरा कम हो जाता है और दिल की बीमारियों से बचने के लिए यह एक कारगार औषधि है।
मेथी और सेब
सुबह उठकर मेथी के कुछ दानों का सेवन भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आपके पेट से लेकर जोड़ों की समस्या को दूर करने में आपकी मदद करता है। सेब के बारे में आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी, "एन एपल ए डे, कीप्स द डॉक्टर अवे" यानी एक सेब रोजाना खाने से आप बीमारियों से बचे रह सकते हैं। अगर आप रोजाना सुबह-सुबह खाली पेट सेब खाते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। हालांकि सेब में विटामिन सी की मात्रा कम होती है, लेकिन एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड भरपूर मात्रा में होता है।
चाय और कॉफी
ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही चाय की तलब उठती है। लेकिन शायद वह यह बात नहीं जानते कि चाय में एसिड की मात्रा बहुत अधिक होती है जो पेट में दर्द व गैस का कारण बनती है। खाली पेट कॉफी पीना तो सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। काफी में मौजूद कैफीन खाली पेट लेने से पेट में अल्सर और दर्द का कारण बन सकती है। इसलिए सुबह एक गिलास पानी पीने के बाद ही चाय या कॉफी का सेवन करना चाहिए।
केला और दही
खाली पेट केला खाना भी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। केले में मैग्नीशियम अधिक होता है जो शरीर में मौजूद मैगनीशियम और कैल्शियम की मात्रा में गड़बड़ कर देता है। इसलिए केला भी सुबह नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही दही को सुबह खाली पेट खाने से पेट में दर्द व मरोड़ की समस्या हो सकती है।
टमाटर और शकरकंद
टमाटर का सेवन खाली पेट कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें एसिड की मात्रा ज्यादा होती है जिससे शरीर प्रभावित होता है और पेट में स्टोन यानी पथरी का कारण बन जाता है। इसके अलावा शकरकंद में मौजूद पैक्टीन और टैनीन पेट में गैस्ट्रिक एसिड की परेशानी पैदा कर सकता है। जिसके कारण पेट में दर्द और सीने में जलन हो सकती है। इसलिए खाली पेट शकरकंद खाने से बचना चाहिए।
डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर शक्तिवर्धक स्वप्नदोष और धातु कमज़ोरी में बहुत लाभकारी हैं। इस से वीर्य गाढ़ा हो स्तम्भन शक्ति बढ़ जाती हैं। जिन युवको को धातु की कमज़ोरी हो या पेशाब में धात गिरती हो तो उनको हर रोज़ एक चममच डॉ. नुस्खे शक्तिवर्धक योग और गुड़ का एक चम्मच रात्रि को सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ ज़रूर सेवन करना चाहिए।
अदरक को वृषण भी कहा जाता है, वृषण का अर्थ होता है सांड! सांड शारीरिक रूप से और यौन श्रमता में सबसे अधिक ताकतवर माना जात्रा है! इस पाउडर में अदरक का भी उपयोग किया गया है.
डॉ नुस्खे शक्तिवर्धक योग पाउडर (Dr.Nuskhe Shaktivardhak Yog powder) खरीदने के लिए http://www.ayurvedastreet.com पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
डॉ.नुस्खे नीम आयल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन और शिथलता दूर होती है. अपनी बोतल www.ayurvedastreet.com से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
फ्री आयुर्वेदिक हेल्थ टिप्स 7053047011 व्हाट्सएप्प पर भी
ताकत बढ़ाने के आयुर्वेदिक नुस्खे पाने के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप को भी ज्वाइन करें
http://www.facebook.com/groups/ayurvednuskhe
http://www.facebook.com/groups/ayurvednuskhe
No comments:
Post a Comment