नीम का तेल (Neem Oil) नीम के फलों से निकाला जाता है। यह तेल बेहद ही सुगंध वाला होता है। वैदिक काल से ही नीम के तेल का प्रयोग किया जाता रहा है। नीम का तेल कई प्रकार के इलाजों और दवाई (Home Remedies) के रूप में प्रयोग किया जाता रहा है। नीम के तेल में इतने उपयोगी गुण हैं जो आपकी सेहत और सौंदर्य दोनों को ही फायदा पहुंचा सकते हैं। आएये जाने नीम के तेल का उपयोग या फायदे (Neem Oil Benefits in Hindi) विस्तार में :
रोके बालों को झड़ने से
नीम के तेल में मौजूद गुण बालों को टूटने नहीं देते और बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ही नीम के तेल से सिर में जूं भी नहीं रहती है। जिन लोगों को सिर में रूसी की समस्या है वे नीम के तेल का उपयोग कर सकते है इससे निश्चित ही लाभ मिलेगा।
नीम के तेल में मौजूद गुण बालों को टूटने नहीं देते और बालों को जड़ से मजबूत बनाने के साथ ही नीम के तेल से सिर में जूं भी नहीं रहती है। जिन लोगों को सिर में रूसी की समस्या है वे नीम के तेल का उपयोग कर सकते है इससे निश्चित ही लाभ मिलेगा।
बनाएं दांतों को सुरक्षित (Neem oil benefits for teeth) :
नीम के तेल में एंटी बेक्टीरियन त्तव पाए जाते हैं जो दांतों में होने वाली समस्यओं जैसे दांतों के दर्द, दांतों का कैंसर, दांतों में सड़न आदि में राहत देता है।
नीम के तेल में एंटी बेक्टीरियन त्तव पाए जाते हैं जो दांतों में होने वाली समस्यओं जैसे दांतों के दर्द, दांतों का कैंसर, दांतों में सड़न आदि में राहत देता है।
खुजली यानि एक्जिमा को दूर करे
जो लोग अधिक खुजली से परेशान रहते हैं उन्हें नीम के तेल से फायदा मिलता है। यह त्वचा सबंधी बीमारियों को दूर करता है। खुजली से होने वाले दर्द और तेज जलन में नीम का तेल राहत देता है। पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदे डालकर नहाना चाहिए।
जो लोग अधिक खुजली से परेशान रहते हैं उन्हें नीम के तेल से फायदा मिलता है। यह त्वचा सबंधी बीमारियों को दूर करता है। खुजली से होने वाले दर्द और तेज जलन में नीम का तेल राहत देता है। पानी में नीम के तेल की कुछ बूंदे डालकर नहाना चाहिए।
दूर करे त्वचा की बीमारी को (Neem oil benefits for skin) :नीम के तेल से मालिश करने से चेहरे से दाग यानि एक्ने की समस्या दूर होती है। नीम के तेल में एंटीबैक्टेरियल त्तवों की वजह से एक्ने के निशान धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं।
नीम के तेल से आप फेसवास भी कर सकते हो।
नीम के तेल से आप फेसवास भी कर सकते हो।
खिलाड़ियों के लिए लाभकारी :
स्पोट्र्स के खिलाडियों के लिए नीम का तेल लाभकारी होता है। अधिकतर एथलीट्स को पैर संबंधी चोट अधिक लगती है जिससे संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है। नीम के तेल में पाये जाने वाले एंटी-फंगल गुण चोट पर लगे फंगस से लड़ने में मददगार होते हैं। नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर चोटिल जगह पर लगाएं।
स्पोट्र्स के खिलाडियों के लिए नीम का तेल लाभकारी होता है। अधिकतर एथलीट्स को पैर संबंधी चोट अधिक लगती है जिससे संक्रमण होने का खतरा ज्यादा होता है। नीम के तेल में पाये जाने वाले एंटी-फंगल गुण चोट पर लगे फंगस से लड़ने में मददगार होते हैं। नीम के तेल में नारियल का तेल मिलाकर चोटिल जगह पर लगाएं।
पालतू जानवरों को दे कीड़ों से राहत :
घर में पालतू जानवरों जैसे कुत्ता, गाय, और बिल्ली आदि को कीड़े लग जाते हैं और धीरे-धीरे ये कीड़े सारे शरीर में फैलने लगते हैं । नीम के तेल में माइल्ड साबुन को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को पालतू जानवरों के उपर छिडकें। उन्हें रहात मिलेगी।
घर में पालतू जानवरों जैसे कुत्ता, गाय, और बिल्ली आदि को कीड़े लग जाते हैं और धीरे-धीरे ये कीड़े सारे शरीर में फैलने लगते हैं । नीम के तेल में माइल्ड साबुन को मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को पालतू जानवरों के उपर छिडकें। उन्हें रहात मिलेगी।
दे मच्छरों से राहत :
यदि मच्छरों से परेशान हो तो नीम के तेल की 12 बूंदों को एक कटोरा नारियल तेल में मिलाकर शरीर पर मालिश करें इससे आपको मच्छर काटेगें नहीं।
यदि मच्छरों से परेशान हो तो नीम के तेल की 12 बूंदों को एक कटोरा नारियल तेल में मिलाकर शरीर पर मालिश करें इससे आपको मच्छर काटेगें नहीं।
घुंघराले बालों को सीधा करें (Neem oil benefits for Hair) :
नीम के तेल से बालों पर मालिश करने से घुंधराले बाल ठीक होते हैं। नीम के तेल से बालों पर शैंपू करने से कुछ समय बाद बाल सीधे होने लगते हैं।
रोके बढ़ती हुई उम्र को :
नीम में पाये जाने वाले तत्व ऑक्सीकरण रोधक होते हैं जो चेहरे में होने वाले परिवर्तनों को रोक देते हैं। नीम के तेल लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है। और आपकी बढ़ती हुई उम्र रूक जाती है।
नीम में पाये जाने वाले तत्व ऑक्सीकरण रोधक होते हैं जो चेहरे में होने वाले परिवर्तनों को रोक देते हैं। नीम के तेल लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती है। और आपकी बढ़ती हुई उम्र रूक जाती है।
नीम आयल: नीम आयल को देसी घी के साथ लिंग की मालिश करें और दूर करें अपनी नसों का ढीलापन और पाएं दुबारा खोयी हुई ताकत. आज ही http://www.ayurvedastreet.com अपनी बोतल से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
पावर हेल्थ टिप्स फेसबुक पे पाने के लिए हमारे ग्रुप को भी अवश्य ज्वाइन करें http://www.facebook.com/groups/ayurvedictips Free health Tips 7053047011
No comments:
Post a Comment