मुहासों से छुटकारा पाने के कुछ कारगर नुख्से Homemade Effective Tips To Get Rid Of Pimples At Home
जब भी बाहर से आयें, तो किसी मेडिकेटेड शोप या Face Wash से चेहरे को अवश्य Wash करें. दिन में कई बार सादे पानी से चेहरे को धोएं.
1 टी स्पून टमाटर के रस को ½ टी स्पून निम्बू के रस में मिलाएं. अब इस Mixture से चेहरे को, काटन की मदद से साफ़ करे, फिर चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.
2 टी स्पून दही और 1 टी स्पून निम्बू के रस को मिला लें, और पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद हलके हाथो से मसाज करते हुये साफ़ कर ले. इससे रोम-छिद्र की सब गंदगी साफ़ हो जायेगी.
खीरे के रस में निम्बू के रस को मिला कर फ्रिज में रेख दे, अब रुई से इसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो ले. इससे चेहरा खिल उठेगा. चाहें तो निम्बू कि जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती है.
रात में सोने से पहले बहुत हलके गर्म पानी से चेहरे को साफ़ करे, मगर पानी बहुत गर्म न हो.
1 टी स्पून मुल्तानी मिट्टी , 1/2 टी स्पून चन्दन पाउडर, 1 टी स्पून दही ,इन सबका अच्छे से पेस्ट बना ले, अब इस पेस्ट को उपटन कि तरह इस्तेमाल करें. यह तैलीय त्वचा वालो के लिए बहुत फायदेमंद है.
रात में सोने से पहले चेहरे पर लाल चन्दन का लेप लगाएं, इससे आपकी त्वचा में निखार आयेगा .
½ कप पपीते को मैश कर लें, और इसमें 2 टी स्पून मुल्तानी मिट्टी मिला लें. अब इसको चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगायें, फिर चेहरे को wash कर ले, इससे चेहरे पर कसाव आयेगा और चेहरा चमकने लगेगा.
½ एप्पल को क्रश कर लें, और इसमें जरूरत अनुसार जाई का आटा मिला लें. फिर इस लेप को चेहरे पर और गर्दन पर लगा लें. सूखने पर हल्का सा रगड़ कर साफ़ कर लें. इससे त्वचा पर ताजगी आ जाएगी.
डॉ.नुस्खे नीम आयल ग़ुलाब जल में मिलाकर लगाने से दाग, धब्बे, मुहांसे ठीक हो जाते हैं. आयल आपको www.ayurvedastreet.com से ऑनलाइन मिलेगा.
- वीर्य का पतलापन
- वीर्य के अन्य विकार
- कमजोर स्पर्म
- ढीलापन
के उपचार के लिए रोज़ाना १ चम्मच डॉ.नुस्खे कौंच पाक (Dr.Nuskhe kaunch pak) १ गिलास दूध के साथ सुबह शाम पिए| Dr.nuskhe Kaunch Pak आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com
डॉ.नुस्खे नीम आयल और देसी घी को मिलकर लिंग की मालिश करने से नसों का ढीलापन और शिथलता दूर होती है. अपनी बोतल www.ayurvedastreet.com से आर्डर करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी
Free WhatsApp ayurvedic health tips - 7053047011
आयुर्वेदिक उपचार पाने के लिए हमारे ग्रुप को भी फेसबुक पर लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करें http://facebook.com/groups/ayurvedicupchar
No comments:
Post a Comment