Thursday, 23 July 2015

आंखों से चश्मा उतारने के आयुर्वेदिक नुस्खे


आंख हमारे शरीर का सबसे खूबसूरत और उपयोगी अंग होने के साथ ही सबसे अधिक संवेदनशील अंगों में से एक है। रात को देर तक जागने व तनाव ग्रस्त रहने एलर्जी, नींद कम आने धूल, धूप और प्रदूषित वातावरण में रहने से आंखें थकी-थकी कान्तिहीन लगती है व अस्वस्थ हो जाती हैं। इसीलिए इसकी देखभाल करने की भी सदियों से परम्परा रही है,जो कभी सूरमा के नाम से तो कभी काजल के नाम से प्रचलित रही है। भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद भी इस मामले में पीछे नहीं रही है. Ayurvedastreet- eyes care

आइए, आज हम कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे आपको नेत्र रोगों के सम्बन्ध में बताते हैं .... 

- ठंडी ककड़ी या कच्चे आलू की स्लाइस काटकर दस मिनट आंखों पर रखें। पानी अधिक पीएं। पानी कमी से आंखों पर सूजन दिखाई देती हैं। सोने से 3 घंटे पहले भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से आंखे स्वस्थ रहती हैं।
- गुलाब जल का फोहा आंखों पर पर एक घंटा बांधने से गर्मी से होने वाली परेशानी में तुरंत आराम मिल जाता है 
-आंखों के हर प्रकार के रोग जैसे पानी गिरना , आंखें आना, आंखों की दुर्बलता, आदि होने पर रात को आठ बादाम भिगोकर सुबह पीस कर पानी में मिलाकर पी जाएं। Ayurvedastreet- eyes care
- आंखों पर चोट लगी हो, जल गई हो, मिर्च मसाला गिरा हो, कोई कीड़ा गिर गया हो, आंख लाल हो, तो दूध गर्म करके उसमें रूई का फुआ डालकर ठंडा करके आंखों पर रखने से लाभ होता है।
केला, गन्ना खाना आंखों के लिए हितकारी है। गन्ने का रस पीएं।एक नींबू एक गिलास पानी में पीते रहने से जीवन भर नेत्र ज्योति बनी रहती है।
- एक चम्मच पानी में एक बूंद नींबू का रस डालकर दो-दो बूंद करके आंखों में डालें। इससे आंखें स्वस्थ रहती है। Ayurvedastreet- eyes care

नपुंसकता और शीघ्रपतन के उपचार के लिए रोज़ाना १ चम्मच डॉ.नुस्खे अश्वगंधा पाउडर (Dr.Nuskhe Ashwgandha Powder) १ गिलास दूध के साथ 2 खजूर उबाल के पिए| Dr.nuskhe Ashwgandha Powder आर्डर करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पाएं फ्री होम डिलीवरी http://www.ayurvedastreet.com/

Free WhatsApp Health Tips 7557283370

Health संबंधी जानकारियों को पाने के लिए नीचे दिए हुए Group को ‪#‎Join करें
https://www.facebook.com/groups/ayurvedictips/

No comments:

Post a Comment